here, we are going to update Sociology chapter 10 class 12 vvi questions answers in Hindi with online test, model paper, and download pdf for free
Sociology chapter 10 class 12 in Hindi | Bihar board
class 12 Sociology objective question chapter 10, bihar board Sociology chapter 10 objective question, Sociology ka question, class 12 samajshastr ka objective question, Sociology chapter 10 pdf download, 12th Sociology questions for board exam.important notes in sociology class 12.
class – 12 | Sociology | Chapter – 10 |
Class 12 Sociology chapter 10 objective questions & answers
1.महिलाओं की सामाजिक स्थिति किस काल में सर्वाधिक निम्न थी?
-
- (a) वैदिक काल
- (b) मुगलकाल
- (c) बौद्धकाल
- (d) गुप्तकाल
B
2.’अखिल भारतीय महिला सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
-
- (a) सन् 1920 में
- (b) सन् 1925 में
- (c) सन् 1927 में
- (d) सन् 1930 में
C
3.समाज सुधारकों के प्रयासों से किस वर्ष ‘हिन्दू पुनर्विवाह अधिनियम’ पारितहुआ?
-
- (a) 1850 ई.में
- (b) 1856 ई.में
- (c) 1860 ई.में
- (d) 1865 ई.में
B
4.24 सितम्बर, 1873 में ज्योतिबा फुले ने पूना में किस समाज की स्थापना
-
- (a) आर्य समाज
- (b) सत्यशो(धक समाज
- (c) ब्रह्म समाज
- (d) अहमदिया समाज
B
5.लैंगिक विषमता की प्रकृति है
-
- (a) जैविक
- (b) सामाजिक
- (c) (a) और (b) दोनों
- (d) इनमें से कोई नहीं
B
6.भारतीय समाज की मान्यतानुसार स्त्री-पुरुष विभेद को प्रोत्साहित करने वालातर्क है
-
- (a) सामाजिक व पारिवारिक विघटन में वृद्धि
- (b) शोषण व अनैतिकता में वृद्धि
- (c) व्यक्तित्व पर प्रतिकूल प्रभाव
- (d) उपर्युक्त सभी
D
7.हिन्दू विवाह अधिनियम, 1956 के अनुसार निम्नलिखित में कौन सा प्रावधान लागू किया गया?
-
- (a) विशेष स्थिति में विवाह-विच्छेद (तलाक) लेने की स्वीकृति
- (b) आर्थिक सुरक्षा की दृष्टि से पत्नी को भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था
- (c) (a) और (b) दोनों
- (d) इनमें से कोई नहीं
C
8.निम्न में से कौन-सा अधिनियम महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ता प्रदान करता है?
-
- (a) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956
- (b) समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976
- (c) पंचायती राज अधिनियम, 1992
- (d) उपर्युक्त सभी
D
9.निम्नलिखित में से लैंगिक विषमता का समाजशास्त्रीय आधार है
-
- (a) सामाजिक एवं पारिवारिक निर्णयों में भूमिका
- (b) स्त्रियों के बारे में पूर्व-धारणाएँ एवं मान्यताएँ
- (c) (a) और (b) दोनों
- (d) इनमें से कोई नहीं
C
10.संविधान के कौन-से संशोधनों के द्वारा स्थानीय स्वशासन निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश की गई है?(BSEB, 2013, 15, 16)
-
- (a) 61वाँ एवं 52वाँ
- (b) 73वाँ एवं 74वाँ
- (c) 81वाँ एवं 82वाँ
- (d) इनमें से कोई नहीं
B
most important notes and objective solution sociology class 12
11.लैंगिक विषमता का किन्हें सामाजिक संसूचक कहा जायेगा? (JAC, 2018)
-
- (a) घरेलू हिंसा
- (b) सम्पत्ति अधिकार की पृथकता
- (c) लोकतन्त्र में सीमित भागीदारी
- (d) नैतिक शोषण
A
12.स्त्रियों की निम्न स्थिति का सर्वप्रथम कारण चुनें- (BSEB, 2017)
-
- (a) अशिक्षा
- (b) हिन्दू धर्म
- (c) संयुक्त परिवार
- (d) जाति व्यवस्था
A
13.स्त्रियों को स्वतन्त्रता आन्दोलन में शामिल होने का आह्वान किसने किया? (BSEB, 2017)
-
- (a) महात्मा गाँधी
- (b) लोकमान्य तिलक
- (c) जवाहरलाल नेहरू
- (d) कस्तूरबा गाँधी
A
14.लैंगिक विषमता का सम्बन्ध है (BSEB, 2018)
-
- (a) सामाजिक मूल्यों से
- (b) आर्थिकी से
- (c) राजनैतिक मूल्यों से
- (d) उपरोक्त सभी
A
15.’सबला’ स्कीम केन्द्रित है (BSEB, 2018)
-
- (a) असहाय महिलाएँ
- (b) किशोरियाँ
- (c) मातृत्व लाभ
- (d) इनमें से सभी
B
16.निम्नलिखित में से किसे शारदा एक्ट कहा जाता है? (BSEB,2018)
-
- (a) विशेष विवाह एक्ट
- (b) सहमति आयु बिल
- (c) बाल विवाह एक्ट
- (d) हिन्दू विवाह एक्ट
C
17.किस वर्ष बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत की गई? (BSEB, 2018)
-
- (a) 1997
- (b) 1998
- (c) 1999
- (d) 1986
A
18.किस वर्ष संसद से ‘तीन तलाक’ कानून पास हुआ? (BSEB, 2019)
-
- (a) 2016
- (b) 2017
- (c) 2018
- (d) 2019
B
19.किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ?(BSEB, 2019)
-
- (a) 2005
- (b) 2007
- (c) 1998
- (d) 2009
A
20.संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया?(BSEB, 2019)
-
- (a) 1975-85
- (b) 1980-90
- (c) 1985-95
- (d) 1990-2000
A
21.घरेलू हिंसा का क्या तात्पर्य है?(BSEB, 2020)
-
- (a) ग्रामीण हिंसा
- (b) सामुदायिक हिंसा
- (c) धार्मिक हिंसा
- (d) पारिवारिक हिंसा
D
22.हिन्दू विवाह अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ? (BSEB, 2020)
-
- (a) 1955
- (b) 1954
- (c) 1953
- (d) 1965
A
1,636 total views, 7 views today
Comments
No comments yet.