Bihar board exam 2022 : बिहार बोर्ड की और से बड़ी खबर, गलती से छूट गयी परीक्षा अथवा किसी भी विषय में होगये फ़ैल फिर भी हो सकते बिहार बोर्ड 2022 का टोपर अगर विद्यार्थी ने किया हो ये चालाकी जनि पूरी जानकारी
बिहार बोर्ड की और से इंटर की परीक्षा 1 फ़रवरी से आयोजित की गयी थी बता दें की बिहार बोर्ड की ओर से आयी है बड़ी खबर, अगर विद्यार्थी 1 विषय में अनुपस्थित होते है या किसी विषय में उत्तिरनीय नहीं हो पाते है तो उसके लिए बड़ी खुश खबरी
परन्तु ये फायदा सिर्फ उन्ही विद्यार्थी को होगा जो इंटर में अतिरिक्त विषय का चुनाव किया हों बिना अतिरिक्त विषय वाले ये फायदा नहीं उठा सकते है
सभी विषय का प्रश्न एवं उसका उत्तर का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है
Telegram Join | Click Here |
अतिरिक्त (additional) विषय क्या है
अतिरिक्त विषय से तात्पर्य है की जो मुख विषय चुनाव होने के बाद अलग से विषय चुनाव किया जाता है उसे अतिरिक्त विषय कहते है।
उदहारण के लिए इंटर में पांच विषय की परीक्षा होती है और विद्यार्थी केवल अगर पांच विषय का चुनाव करे तो वो परीक्षा दे सकता है लेकिन अगर कोई विद्यार्थी को इन पांच विषयों के अलावा कोइ अन्य विषय में भी रूचि है तो उसे ये अधिकार दिया जाता की वो अतिरिक्त के रूप में कोई और एक विषय का भी चुनाव कर सकते है।
अतिरिक्त विषय का चुनाव करते समय विद्यार्थी को बताना आवश्यक होता है की वो अतिरिक्त विषय में कौनसा विषय रखना चाहता है।
विद्यार्थी अपने रूचि के अनुसार जिस भी स्ट्रीम में है उसी स्ट्रीम के विषय का चुनाव कर सकता है परन्तु ये भी जरुरी होता है की जिस कॉलेज में उसका नामांकन है क्या वो कॉलेज में उन विषों की सीट खली है अर्थात की उन विषओं की तैयारी के लिए कॉलेज में स्वीधा है
इंटर में अतिरिक्त विषय से क्या फायदा होता है
अगर आप इस वर्ष इंटर की परीक्षा दिए और आप विषय का चुनाव करते समय अतिरिक्त विषय का भी चुनाव किया हो तो आपको मिलने वाली है बड़ी फायदा जाने पूरी जानकारी।
जो विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में अतिरिक्त विषय का चुनाव किया है और वो किसी एक विषय की परीक्षा नहीं दे पाए है अथवा किसी एक विषय में फ़ैल हो गए है तो वो अपने अतिरिक्त विषय की सहायता से परीक्षा में सफलता पा सकते है।
इतना ही नहीं अगर विद्यार्थी के किसी मुख्य विषय का अंक काम प्राप्त हो रहा हो तो अतिरिक्त विषय उसके स्थान में जाकर अधिक अंक दिलाएगा।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया अगर कोई विद्यार्थी का अतिरिक्त विषय है और वह विद्यार्थी किसी एक विषय में फ़ैल हो जाते है चाहे वो अतिरिक्त विषय है क्यों न हो वो फ़ैल नहीं कहलायेगा क्योँकि उसके पास कुल छः विषय होंगे जिसमे बिहार बोर्ड को केवल ५ ही विषय का परिणाम दिया जायेगा
अर्थात यह की उन छः विषय में जो फ़ैल वाला विषय है है उसे हटा दिया जायेगा और पास वाला विषय जोड़ कर उसे पास कर दिया जायेगा
साथ ही साथ यह भी बताया गया की जो भी विद्यार्थी किसी विषय की परीक्षा नहीं दे पाए है तो भी अगर वो विधयर्थी बाकि के पांच विषय की परीक्षा दिए है और उन विषयों में सफलता हाशिल की है तो उसे पास कर दिया जायेगा
अगर आपके मुख्य विषय में अतिरिक्त विषय से अधिक अंक प्राप्त होता है तो आपका अतिरिक्त विषय का अंक जोड़ा जायेगा न की मुख विषय का कम अंक अर्थात इस से आपको पर्सेंटेज में भी बढ़ोतरी होगी
तो चलिए जानते है अतिरिक्त विषय से होने वाले फायदा एक डेमो के अनुसार
अतिरिक्त विषय से होगी बिहार बोर्ड के छात्र को ये 3 बड़ा फायदा
अतिरिक्त विषय से निम्नलिखित फायदे हो सकते है
- किसी एक विषय में फ़ैल छात्र हो सकते आसानी से पास
- अगर कोई एक विषय की परीक्षा छूट जाये तो भी हो सकते है है पास
- अतिरिक्त में अधिक अंक प्राप्त होने से हो सकती है पर्सेंटेज में वृद्धि
उदाहरण के तौर पर – राम नाम का कोई लड़का है और उसके विषय कुछ इस प्रकर है
मुख्य विषय :- इतिहास , भूगोल , राजनीती विज्ञान, हिंदी तथा अंग्रेजी
अतिरिक्त विषय :- मनोविज्ञान ( याद रहे अतिरिक्त विषय में मुख्य विषय के लिए चुने गए विषय को छोड़ कर तथा जिस भी संकाय में है सिर्फ उसी संकाय के अन्य विषय की ही चुनाव कर सकता है )
अतिरिक्त विषय से मिलने वाली पहली फायदा : अगर राम अपने चुने गए विषयों में से किसी भी एक विषय में फ़ैल हो जाते है तो उसे फ़ैल नहीं कराया जायेगा बल्कि बाकि पांच विषय में पास होने की वजह से वो पास कहलायेगा। (याद रहे किसी एक विषय में ही फ़ैल होना चाहिए।)
अतिरिक्त विषय से मिलने वाली दूसरी फायदा : अगर राम अपने चुने गए विषयों में से किसी भी एक विषय में परीक्षा देने नहीं पते है किसी कारण तो उसे फ़ैल नहीं कराया जायेगा बल्कि बाकि पांच विषय की परीक्षा देने की वजह से वो पास कहलायेगा। (याद रहे किसी एक विषय की ही परीक्षा छूटना चाहिए।)
extra subject benefit
here is the video watch and know more details …
अतिरिक्त विषय से मिलने वाली अंतिम फायदा : इसे अच्छे से समझने की जरुरत है निचे विस्तार से बताया जारहा है
राम को मिले इन विषय में कुछ इस प्रकार अंक –
मुख्य विषय – प्राप्त अंक – कुल अंक
- हिंदी – 80 – 100
- अंग्रेजी – 72 – 100
- इतिहास – 85 – 100
- भूगोल – 85 – 100
- राजनीती विज्ञान – 78 – 100
कुल प्राप्त अंक – 400 ( अर्थात 80 % )
अतिरिक्त विषय – प्राप्त अंक – कुल अंक
- मनोविज्ञान – 82 100
अब ध्यान दें यहाँ अतिरिक्त विषय में अंग्रेजी से ज्याद अंक मिला है अब इस सर्त में अंग्रेजी विषय में कम अंक प्राप्त होने के कारण मनोविज्ञान मुख्य विषय में परिवर्तित होजायेगा।
अब पुनः परिणाम प्रकार से प्राप्त होगा –
मुख्य विषय – प्राप्त अंक – कुल अंक
- हिंदी – 80 – 100
- मनोविज्ञान – 82 100
- इतिहास – 85 – 100
- भूगोल – 85 – 100
- राजनीती विज्ञान – 78 – 100
कुल प्राप्त अंक – 410 ( अर्थात 82 % )
अतिरिक्त विषय – प्राप्त अंक – कुल अंक
- अंग्रेजी – 72 – 100
अब ध्यान से समझे तो पहले राम को कुल 400 अंक प्राप्त हो रहा था
लेकिन अतिरिक्त विषय के कारन अब उसे 410 अंक प्राप्त हुवे
अतः इस प्रकार अतिरिक्त विषय से आपके अंक अथवा पर्सेंटेज में वृद्धि होती है।
बिहार बोर्ड वायरल प्रश्न 2022
All subject viral paper (10 set) | click here |
All subjects Important Question | click here |
Bihar board All subjects Official viral paper | click here |
Arts All subjects VVI Question | click here |
Join Telegram for Notes & News | click here |
कैसी लगी हमारा ये पोस्ट कमेंट में जरूर बताये और इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद।
2,206 total views, 5 views today